balochistan liberation army threat trains not entering state for night travel पाकिस्तान में पसरा बलूच आर्मी का खौफ, रात में नहीं गुजरती कोई ट्रेन; बॉर्डर पर ही लग जाता है ब्रेक, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़balochistan liberation army threat trains not entering state for night travel

पाकिस्तान में पसरा बलूच आर्मी का खौफ, रात में नहीं गुजरती कोई ट्रेन; बॉर्डर पर ही लग जाता है ब्रेक

  • यात्रियों का कहना है कि आखिर ट्रेनों को पूरी सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही है। इस तरह रेल सफर को बीच में ही रोकना सरकार और प्रशासन की नाकामी को दिखाता है। फिलहाल जानकारी मिली है कि मंगलवार से बोलान मेल की टाइमिंग ही बदलने की तैयारी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादMon, 14 April 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में पसरा बलूच आर्मी का खौफ, रात में नहीं गुजरती कोई ट्रेन; बॉर्डर पर ही लग जाता है ब्रेक

पाकिस्तान में बलूच विद्रोही संगठन का खौफ ऐसा पसरा है कि ट्रेनों का संचालन ही रात के समय बलूचिस्तान में बंद कर दिया गया है। रविवार की रात को कराची से क्वेटा के लिए रवाना हुई बोलान एक्सप्रेस ट्रेन को जैकबाबाद स्टेशन पर ही रोक लिया गया। इसकी वजह यह थी कि सुरक्षा को लेकर डर था। पिछले दिनों बलूच विद्रोहियों ने करीब 500 यात्रियों से भरी एक ट्रेन को ही अगवा कर लिया था। करीब 24 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बलूच विद्रोहियों ने इन लोगों को छोड़ा था और उससे पहले करीब 10 पंजाबियों को गोली मार दी थी। अब भी बलूचिस्तान में खौफ की स्थिति है और पाकिस्तान रेलवे यहां रात में ट्रेनें चलाने से बच रहा है। ऐसे ही रविवार रात को जब बोलान एक्सप्रेस जैकबाबाद पहुंची तो उसे रोक लिया गया।

रेलवे अधिकारियों ने सिंध प्रांत में आने वाले जैकबाबाद के स्टेशन मास्टर को आदेश दिया कि ट्रेन को रोक कर रखा जाए। अधिकारियों का कहना था कि ट्रेन को आगे बढ़ने के लिए सिक्योरिटी क्लियरेंस नहीं मिल रहा है। ऐसे में ट्रेन को सफर पर ले जाना ठीक नहीं रहेगा। हालात ऐसे बन गए कि इस ट्रेन में सवार करीब 150 यात्रियों को जैकबाबाद पर उतार ही लिया गया और उन्हें बसों एवं अन्य वैकल्पिक साधनों से क्वेटा पहुंचाया गया। पाकिस्तान रेलवे के सीईओ आमिर अली बलोच ने कहा कि बोलान मेल को कई घंटे तक खड़ा रखा गया। इसकी वजह थी कि आगे बढ़ने के लिए सिक्योरिटी क्लियरेंस ही नहीं मिल पाया। ऐसे में असुरक्षा का रिस्क लेते हुए ट्रेन को आगे बढ़ाना सही नहीं समझा गया।

यही नहीं यात्रियों को जिन बसों से रवाना किया गया, उनमें भी कड़ी सुरक्षा थी। सीईओ ने कहा कि रात के समय यह रेल जैकबाबाद पहुंची थी। यदि इसे आगे भेजा जाता तो देर रात में Sibi पहुंचती। इसलिए यात्रियों को सुबह तक इंतजार करने के लिए कहा गया। लेकिन ज्यादातर यात्रियों का कहना था कि वे रुकना नहीं चाहते। ऐसे में उन्हें वैकल्पिक साधनों से पहुंचाया गया। रेलवे का कहना है कि कई यात्रियों को रिफंड किया गया है, जिन्होंने वैकल्पिक साधन नहीं चुना। रेल यात्रियों का कहना है कि यह तो अन्याय जैसा है।

रेल यात्री भड़के- सुरक्षा देना किसकी जिम्मेदारी

आखिर ट्रेनों को पूरी सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही है। इस तरह रेल सफर को बीच में ही रोकना सरकार और प्रशासन की नाकामी को दिखाता है। फिलहाल जानकारी मिली है कि मंगलवार से बोलान मेल की टाइमिंग ही बदलने की तैयारी है। अब यह ऐसे समय पर गुजरेगी कि बलूचिस्तान में उसे रात का सफर ही न करना पड़े। अब यह ट्रेन दोपहर 3 बजे ही कराची से रवाना हो जाएगी। फिलहाल इसकी टाइमिंग शाम को 7 बजे की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।