मूर्ति रखने की जगह को लेकर विवाद, अफसरों ने शांत कराया
Deoria News - महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव में सरकारी जमीन पर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति के लिए चबूतरा बनाने को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष ने इसका विरोध किया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के सीवान में सरकारी जमीन पर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति रखने के लिए चबूतरा बनाया जा रहा था। इसको लेकर विवाद हो गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी, राजस्व टीम व पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
गांव के सार्वजनिक जमीन पर मूर्ति रखने के लिए चबूतरा बनाया जाने लगा तो एक पक्ष के लोग विरोध पर उतर हो गए। लोगों का कहना रहा कि बिना इजाजत सरकारी जमीन पर चबूतरा बनवाया जा रहा था। सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिलने पर गांव में पहुंचकर काम रुकवा दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।