New Coach Display System at Pratapgarh Junction to Enhance Passenger Convenience सुविधा : मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर जल्द चालू होंगे कोच डिसप्ले, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsNew Coach Display System at Pratapgarh Junction to Enhance Passenger Convenience

सुविधा : मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर जल्द चालू होंगे कोच डिसप्ले

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ जंक्शन पर जल्द ही कोच डिसप्ले की शुरुआत होगी, जिससे यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन से पहले कोच के रुकने का स्थान पता चलेगा। यह सुविधा 25 अप्रैल से शुरू होगी और यात्रियों को सहूलियत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 15 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
 सुविधा : मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर जल्द चालू होंगे कोच डिसप्ले

प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर अब जल्द कोच डिसप्ले की शुरुआत होगी। जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर अब एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन से पहले यात्रियों को अलग-अलग कोच के रुकने का स्थान पहले से पता हो जाएगा। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से चार तक लगे 24 कोच डिसप्ले 25 अप्रैल तक काम करने लगेंगे। लखनऊ रेल मंडल की ओर से इसकी व्यवस्था के लिए निजी एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया था। कोच डिसप्ले की सुविधा महाकुम्भ से पहले ही शुरू होनी तय थी। जंक्शन पर अन्य कामकाज की वजह से इसे लगाने के बाद एजेंसी की ओर से वायरिंग का काम रोक दिया गया था। अब कोच डिसप्ले के शुरू होने के बाद यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन से पहले अब कोच डिसप्ले की मदद से वातानुकूलित, आरक्षित व अन्य श्रेणी के रुकने का स्थान यात्रियों को पहले से पता चलेगा, इसकी वजह से भारी वजन का सामान लेकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री प्लेटफॉर्म पर भागदौड़ करने से बचेंगे।

फिर से लगा रहे दूसरे पोल पर डिसप्ले

जंक्शन पर करीब आठ माह पहले कई कोच डिसप्ले को टॉवर पोल पर लगा दिया गया था। रेलवे के अफसरों के निरीक्षण में तय मानक के अनुसार इसे नहीं लगाने पर एजेंसी को फटकार लगाई गई थी। अब कई प्वाइंट पर नये टॉवर पोल पर दो दिशाओं का कोच डिसप्ले लगाया जा रहा है।

इनका कहना है

जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर पहले से लगाए गए कोच डिस्पले की वायरिंग पूरी हो गई है। उम्मीद है कि 25 अप्रैल से कोच डिसप्ले की शुरुआत के बाद यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

-मोहम्मद शमीम, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।