नशे की हालत में तीन आरोपितों को पकड़ा
(पेज तीन) शराब संग दो भाइयों सहित तीन को दबोचाशराब संग दो भाइयों सहित तीन को दबोचाशराब संग दो भाइयों सहित तीन को दबोचा

(पेज तीन) चैनपुर/रामपुर। चैनपुर व बेलांव थाने की पुलिस ने नशे की हालत में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र के करजांव निवासी गुदरी गोंड का पुत्र मानिक गोंड, मदुरना गांव निवासी भरत राम का पुत्र ददन राम तथा भभुआ शहर निवासी ठाकुर प्रसाद गुप्ता के पुत्र राहुल गुप्ता शामिल हैं। सभी आरोपितों का स्वास्थ्य परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गांजा के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने गांजा बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सीताराम राम चांद गांव निवासी गिरजा राम का पुत्र है। पुलिस ने उसके पास से 275.8 ग्राम गांजा बरामद किया है। वह गुमटी में गांजा बेचने का कारोबार करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब संग दो भाइयों सहित तीन को दबोचा चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने 43.600 लटर देसी शराब के साथ दो सहोदर भाइयों सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई निवासी अकलु सहनी के बेटों जितेंद्र सहनी व माधव प्रसाद के पास 33.20 लीटर तथा मसोई गांव के ही कुटुरू बिंद के बेटे धर्मेंद्र बिंद के पास से 10.400 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।