Lack of Drinking Water at Akhlaspur Bus Stand Causes Distress to Passengers अंतरराज्यीय बस पड़ाव में पानी के लिए भटक रहे यात्री, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLack of Drinking Water at Akhlaspur Bus Stand Causes Distress to Passengers

अंतरराज्यीय बस पड़ाव में पानी के लिए भटक रहे यात्री

भभुआ के अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव पर यात्रियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तीन सरकारी चापाकल खराब होने के कारण बंद हैं और दुकानदार पानी देने के लिए सामान खरीदने की शर्त रख रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 15 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराज्यीय बस पड़ाव में पानी के लिए भटक रहे यात्री

अंचल प्रशासन या पीएचईडी यात्रियों के लिए नहीं कर रहा पेयजल का प्रबंध बस में स्थित दुकानों पर चाय-नाश्ता खरीदने के बाद ही पानी पिलाते हैं दुकानदार भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के उत्तरी छोर पर स्थित अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव में पेयजल, प्रकाश व यात्री शेड की कर्मी है, जिससे यात्री हलकान हो रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में यात्रा करने आए यात्री सूखते गला को तर करने के लिए पानी की तलाश में भटक रहे हैं। इसके परिसर में तीन सरकारी चापाकल है। मरम्मत के अभाव में तीनों काफी दिनों से बंद हैं। यह संवाददाता मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे अंतरराज्यीय बस पड़ाव में बस आपरेटर, स्टॉफ, यात्रियों व दुकानदारों से बात की। बस चालक बहादुर प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि यहां एक भी सरकारी चापाकल चालू नहीं है। बहादुर ने बताया कि वह बस लेकर बेलांव से भभुआ तथा भभुआ से वाराणसी तक जाते हैं। बस स्टार्ट करने से पहले बोतल में बोतल में पानी भरकर पास में रख लेते हैं, ताकि इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। इधर श्रीराम बस के ऑपरेटर आलोक सिंह ने बताया कि बस पड़ाव में सरकारी चापाकल बंद रहने से स्टॉफ व यात्रियों को परेशानी हो रही है। बस पड़ाव में लगाई गई वेपर लाइट खराब पड़ी है। शाम ढलते ही बस पड़ाव अंधेरे में डूब जाता है। इसका फायदा उठाकर चोर, उचक्के व नशेड़ी बसों में घुसकर रिंच, जक व अन्य सामान चोरी कर लेते हैं। बिना कुछ खरीदे पानी नहीं देते हैं दुकानदार भभुआ। बस पड़ाव में मिले यात्री मार्कंडेय तिवारी, सुनील कुमार सिंह, रमेश बिन्द, महेन्द्र मिश्रा, जयराम साह व गोवर्धन शर्मा ने बताया कि वह लोग सासाराम व बनारस जाने के लिए यहां आए हैं। इधर-उधर घूमकर देख लिए, कहीं पर भी सरकारी चापाकल चालू नहीं मिला। जयराम ने बताया कि एक दुकान पर पानी लेने गए तो दुकानदार ने कहा कि पानी पीने के लिए कुछ सामान खरीदना पड़ेगा। कोट अखलासपुर बस पड़ाव में गाड़े गए चापाकल के खराब होने की जानकारी मुझे नहीं थी। म्विभागीय अफसरों को भेजकर दिखवाते हैं। अगर चापाकल बंद होगा तो प्राथमिकता के आधार पर जल्द मरम्मत कराई जाएगी। कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी फोटो- 15 अप्रैल भभुआ- 10 कैप्शन- भभुआ शहर की उत्तरी सीमा पर स्थित अखलासपुर बस पड़ाव परिसर स्थित शौचालय के पास का बंद पड़ा चापाकल। यात्री शेड पर नशेड़ियों का रहता है कब्जा भभुआ। अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव के यात्री शेड पर नशेड़ियों का कब्जा रहता है। मंगलवार की दोपहर में देखा गया कि बस पड़ाव का एक शेड काफी जर्जर स्थिति में है। बगल में स्थित दूसरे यात्री शेड में दो-तीन नशेड़ी एक साथ बैठकर गांजा का सेवन कर धुआं उड़ा रहे थे। नशेड़ियों के डर से वहां यात्री नहीं जा पाते हैं। आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि यहां पर सुबह से लेकर शाम तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।