30-Year-Old Laborer Rizu Uraon Commits Suicide in Jharkhand चान्हो में मजदूर ने घर में फांसी लगाकर जान दी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News30-Year-Old Laborer Rizu Uraon Commits Suicide in Jharkhand

चान्हो में मजदूर ने घर में फांसी लगाकर जान दी

चान्हो के गुटुआ गांव के 30 वर्षीय मजदूर रिझू उरांव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह की है जब वह घर में अकेला था। उसकी पत्नी और बच्चे खेत पर गए थे। पोस्टमार्टम के लिए शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
चान्हो में मजदूर ने घर में फांसी लगाकर जान दी

चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की रोल पंचायत के गुटुआ गांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर रिझू उरांव अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जाता है कि रिझू सुबह घर में अकेला था और उसकी पत्नी तथा बच्चे खेत की तरफ गए थे। खेत से लौटने पर पत्नी ने दरवाजा बंद देखकर आवाज लगाई, परंतु अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया, पड़ोसी छप्पर खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि रिझू घर में फांसी के फंदे से झूल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रिझू दूसरे राज्य में मजदूरी करता था और सरहुल पर्व को लेकर घर लौटा था। उसके साथ काम करनेवाले अन्य दोस्त चले गए थे और दो-तीन दिनों में वह भी बाहर जानेवाला था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।