Ultrasound Machine Inaugurated at CHC Chinhat by MP Brijlal सीएचसी चिनहट में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, होगी जांच, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUltrasound Machine Inaugurated at CHC Chinhat by MP Brijlal

सीएचसी चिनहट में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, होगी जांच

Lucknow News - सीएचसी चिनहट पर सांसद बृजलाल ने सांसद निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी चिनहट में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, होगी जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चिनहट पर सांसद निधि से एक अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण मंगलवार को राज्यसभा सांसद बृजलाल ने किया। सांसद ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल से कोई भी मरीज इलाज के अभाव में वापस न लौटे। सरकार सभी को इलाज और स्वास्थ्य इकाइयों पर समुचित संसाधन मुहैया कराने के लिए लिए वचनबद्ध है। मरीजों के साथ आत्मीय और सम्मानजनक व्यवहार करें। डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मरीज के साथ मधुर व्यवहार उनकी आधी बीमारी को ठीक कर देता है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि जिन भी चीजों की मांग हमने सांसद के सामने रखी थी, उसकी आपूर्ति उन्होंने करवा दी है। इससे पहले मीटिंग हॉल, डेंटल चेयर व वॉयल ट्राली सांसद ने जनता को समर्पित किया था। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एमएस सिद्दीकी, डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिलीप भार्गव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, डीपीएम सतीश यादव, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीतेश सिंह, सीएचसी के कर्मचारी, एएनएम, आशा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।