सीएफओ समेत कई की हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
Lucknow News - अस्पताल में आग लगने के बाद अग्निशामक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 200 से अधिक मरीजों को सुरक्षित निकालने के लिए पांच घंटे तक काम किया। धुएं के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में...

अस्पताल में आग लगने के बाद राहत व बचाव कार्य में पांच घंटे तक लगे अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी बीमार पड़ गए थे। इन लोगों ने पूरे अस्पताल में भरे धुएं के बीच ही खुद की जान सांसत में डालकर 200 से अधिक मराजों को बाहर निकाला। इससे सीएफओ मंगेश कुमार, एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह, एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह, एफएसओ गोमती नगर सुशील कुमार, एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार, फायरमैन प्रवेश कुमार, विवेक कुमार, रजनीश सिंह और राकेश गुप्ता को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हालत बिगड़ने पर उन्हें देर रात लोकबंधु अस्पताल की ही इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया था। उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य हुई तो तड़के छुट्टी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।