गृहरक्षकों की 296 पदों पर बहाली के लिए आज आवेदन की आखिरी तिथि
मुजफ्फरपुर में गृहरक्षकों के 296 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार है। अब तक 30,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बहाली प्रक्रिया डिजिटल उपकरणों की निगरानी में होगी और...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में गृहरक्षकों के 296 पदों पर बहाली को लेकर बुधवार को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है। अबतक 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है। कुल रिक्ति में से 101 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। गृहरक्षकों की बहाली को लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। बहाली इसी महीने में प्रस्तावित है। इसबार बहाली की पूरी प्रक्रिया डिजिटल उपकरणों की निगरानी में पूरी की जानी है। ऐसे में उपकरणों को लगाने के लिए 24 अप्रैल को एजेंसी का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बहाली स्थल पर 15 काउंटर बनाए जाएंगे। यहां बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक रीडर मशीन और हाई रेज्यूलेशन कैमरे लगाए जाएंगे। यहां से सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को दौड़ में भाग लेना होगा। दौड़ के दौरान पारदर्शिता बरकरार रखने और कम समय में परिणाम देने के लिए रेडिया फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) ट्रैकर का उपयोग किया जाएगा। दौड़ वाले ट्रैप पर कम से कम चार स्थानों पर यह ट्रैकर लगाया जाएगा। आरएफआईडी ट्रैकर एक आधुनिक और सटीक तकनीक है, जो धावकों के समय को मापने के लिए उपयोग की जाती है। इससे सटीक समय, तेजी से परिणाम, कम त्रुटि और स्वचालित डेटा संग्रह किया जाएगा। दौड़ के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों का फिर से बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों का डेटा अगले चरण के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।