Uttar Pradesh Fisheries Minister Emphasizes Fair Distribution of Government Schemes सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सभी पात्र लोगों को मिले- संजय निषाद, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Fisheries Minister Emphasizes Fair Distribution of Government Schemes

सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सभी पात्र लोगों को मिले- संजय निषाद

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मत्स्य विकास मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने कहा है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सभी पात्र लोगों को मिले- संजय निषाद

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मत्स्य विकास मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सभी पात्र लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि विभाग की योजनओं का व्यापक रूप के प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग मत्स्य पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें और इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो। मत्स्य विकास मंत्री मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने जिलों से लाभार्थी चयन की प्रक्रिया,कार्यों में अनियमिता एवं भुगतान के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए और विभागीय जलाशयों के आवंटन की प्रक्रिया 30 जून तक पूरा कराने को कहा। बैठक के दौरान मत्स्य विकास मंत्री ने सहकारी समितियों के गठन से लेकर जल क्षेत्र के पट्टे, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मछुआ किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट योजना, सघन मत्स्य पालन के लिए एरेशन सिस्टम की स्थापना और उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष के तहत विभिन्न परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।