बाराकोट के भगवती मेला स्थल का संरक्षण होगा
- दस लाख रुपये से किया जाएगा ट्रेक रूट का निर्माण बाराकोट के भगवती मेला स्थल का संरक्षण होगाबाराकोट के भगवती मेला स्थल का संरक्षण होगाबाराकोट के भगवती

चम्पावत। बाराकोट के काकड़ स्थि भगवती मेला स्थल का संरक्षण कार्य किया जाएगा। साथ ही दस लाख रुपये से ट्रैक रूट का निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी। बाराकोट के काकड़ ग्राम पंचायत के भगवती मेला स्थल का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिला योजना के तहत दस लाख रुपये की लागत से ट्रैक रूट का निर्माण किया जाएगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ के अनुसार पर्यटक स्थलों का विकास एवं सौंदर्यीकरण मद में विकासखंड बाराकोट के ग्राम पंचायत काकड़ में प्राचीन ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भगवती मेला स्थल का विकास और ट्रैक रूट का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए जिला योजना में स्पेशल कम्पोंनेंट प्रोग्राम में चालू वित्तीय वर्ष में दस लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। ट्रैक रूट में विभिन्न स्थानों में पर्यटकों के विश्राम के लिए बेंचों का निर्माण भी किया जाएगा। मेला स्थल का सौंदर्यीकरण और ट्रैक रूट बनने से लोगों को सुविधा मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।