Bihar Employee Federation Workshop Highlights Importance of Youth and Women Participation एनपीएस व यूपीएस से कर्मचारी का भविष्य असुरक्षित: ए श्री कुमार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Employee Federation Workshop Highlights Importance of Youth and Women Participation

एनपीएस व यूपीएस से कर्मचारी का भविष्य असुरक्षित: ए श्री कुमार

क्षेत्रीय कार्यशाला में मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया तथा कोसी प्रमंडल के 15 जिला के प्रतिनिधि हुए शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
एनपीएस व यूपीएस से कर्मचारी का भविष्य असुरक्षित:  ए श्री कुमार

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कर्मचारी भवन कर्मयोगी सभागार में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय स्तर की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया तथा कोसी प्रमंडल के 15 जिला के महासंघ एवं महासंघ से संबद्ध संगठनों के नेतृत्व से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय महासचिव ए श्री कुमार ने देशभर के कर्मचारियों के बीच अपने अनुभवों को साझा करते हुए राज्य में महासंघ और विभागीय संगठनों को तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर संगठनों की क्रियाशील संरचना तैयार कर संघर्ष की बात कही। बताया कि एनपीएस-यूपीएस से कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित होगा। ठेका संविदा, दैनिक वेतन, मास्टर रोल पर कर्मचारियों की नियुक्ति नव उदारवादी नीति का परिणाम है। संगठन में युवाओं की भागीदारी और महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया। कहा कि भविष्य में संगठन को आगे ले जाने की जिम्मेदारी इन्हीं युवा और महिलाओं के कंधों पर होगी। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि कर्मचारी संघों को संगठन बनाने से रोकने के लिए सरकार द्वारा हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। श्रम कानून को परिवर्तित कर चार लेबर कोर्ट में बांधा जा रहा है। इसे व्यापक स्तर पर संगठन बनाकर ही रोका जा सकता है। महामंत्री सुवेश सिंह ने अप्रैल से मई तक के लिए सभी जिलों में कन्वेंशन के माध्यम से कर्मचारियों के बीच जाने का प्रस्ताव दिया। बेगूसराय जिला महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की राज्य इकाई की नीलम कुमारी भी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।