अफसरों के समक्ष समस्याएं रख समाधान कराने की मांग की
भभुआ की नई बस्ती के निवासियों ने नगर संवाद कार्यक्रम में गली-नाली निर्माण, नल-जल योजना, स्ट्रीट लाइट और नहर की सफाई की मांग की। अधिकारियों ने समस्याओं को सूचीबद्ध किया और समाधान के लिए जिला प्रशासन को...

शहर की नई बस्ती के लोगों ने गली-नाली निर्माण का जोरदार ढंग से उठाया मुद्दा नगर संवाद में पूर्व की योजनाओं में अनियमितता बरतने की नागरिकों ने रखी बात भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शहर के वार्ड एक में अष्टभुजी चौक के पास हनुमान मंदिर के सामने नगर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता सह नगर संवाद नोडल पदाधिकारी गौरव सिंह मौजूद थे। संवाद में नई बस्ती के लोगों ने गली-नाली निर्माण, नल-जल योजना, स्ट्रीट लाइट लगाने, नहर की सफाई कराने, डोर टू डोर नियमित कचरे का उठाव कराने की बात रख इन समस्याओं का समाधान कराने को कहा। आमजनों की बातों को सुन अफसरों ने उनकी समस्याओं को सूचीवद्ध किया और इसे जिला प्रशासन के पास भेजने की बात बताई। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अष्टभुजी चौक से पश्चिम तरफ जाने वाली सड़क नदी के किनारे से कल्याण छात्रावास तक जाती है। कुछ दूरी तक कच्ची सड़क है। बरसात में आने-जाने में परेशानी बढ़ जाती है। स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से रात में राह तय करने में दिक्कत होती है। नल-जल योजना का पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पाता है। नदी के घाट पर कई वार्डों के व्रती छठ पर अर्घ्य देते हैं। लेकिन, घाट व पक्की सड़क की कमी उन्हें सालती है। छठ वतियों के लिए स्थाई चेंजिंग रूम नहीं बनाए जाने से लोगों को समस्या आती है। धनंजय सिंह ने कहा कि रामरति मनोरमा देवी महिला देवी कॉलेज से आरपीएस स्कूल तक गली-नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन, तीन माह में ही नाली-गली ध्वस्त हो गई। शिकायत करने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। इससे राहगीर त्रस्त हैं। सीतलाल श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमान नगर की आबादी घनी है। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अच्छी नहीं है। टोका फंसाकर घरों तक तार ले जाया गया है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। कलामुद्दीन ने बताया कि शहर के चैनपुर पथ में बैंक ऑफ बड़ौदा की उत्तरी गली नदी तक जाती है। लेकिन, उसका निर्माण नहीं हुआ है। नहर के पानी से आ रही दुर्गंध से परेशानी बबन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि इस वार्ड से होकर नहर गुजरी है। इसमें पड़ी गंदगी पड़ी है कि उसमें से दुर्गंध आती है। आसपास के लोग परेशान रह रहे हैं। ललन लाल ने बताया कि अष्टभुजी चौक अब काफी व्यस्त हो गया है। पटेल चौक एवं बिजली कॉलोनी के पास से आने वाली सड़क से होकर लोग अष्टभुजी चौक के रास्ते बाजार जाते हैं। जब पटेल चौक या जयप्रकाश चौक जाम रहता है, तब इसी सड़क का लोग उपयोग करते हैं। लेकिन, पुल की चौड़ाई कम होने से राहगीरों व चालकों को दिक्कत हो रही है। फोटो 15 अप्रैल भभुआ- 9 कैप्शन- शहर के अष्टभुजी चौक के पास मंगलवार को नगर संवाद कार्यक्रम में मुहल्ले के लोगों की समस्या सुनते अधिकारी। समस्याओं को सूचीबद्ध कर समाधान कराया जाएगा भभुआ। नोडल पदाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सभी वार्डों में नगर संवाद कार्यक्रम होगा। इसका मकसद शहर की समस्याओं को सूचीबद्ध कर विभाग के पास भेजना और समस्याओं का समाधान कराना है। इसकी शुरुआत 15 अपैल से शहर के वार्ड एक से नगर संवाद शुरू किया गया है। सूची में शामिल समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। नगर परिषद के सिटी मैनेजर सोनू सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश पर योजनाओं को सूचीबद्ध करके जिले को भेजा जाएगा। वहां से अनुमोदित होने के बाद उसे विभाग को भेजा जाएगा। मौके पर नगर परिषद की उपसभापति प्रतिनिधि मंटू सिंह, पार्षद उर्मिला देवी, पार्षद प्रतिनिधि बलदाऊ सिंह, नगर परिषद के विनोद शर्मा, मनीष दुबे, नागमणि प्रकाश, सतीश तिवारी के अलावा मोहल्ले के अजय यादव, राजू कुमार, धनंजय सिंह, नन्हे बैठा, हर्ष पटेल, शिवजी पटेल, उदय प्रताप सिंह, बबली पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।