विष्णु महायज्ञ सह रामकथा की हुई पूर्णाहुति।
हसनपुरा के पकड़ी पंचायत में मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा का सोमवार को पूजा अर्चना के बाद पूर्णाहुति की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें...

हसनपुरा। प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रहे आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा का सोमवार को पूजा अर्चना के पश्चात पूर्णाहुति की गयी। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां भंडारे में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित श्री लक्ष्मी निधि मिश्र व अनूप पांडे, सोमनाथ शुक्ल,सौरभ उपाध्याय, विष्णुकांत व मुकेश थ। जहां पूर्णाहुति के पश्चात यजमानों द्वारा अंगवस्त्र व दान दक्षिणा देकर विदा किया गया। इस महायज्ञ के यजमानों में कृष्णदेव मिश्र,अनूप मिश्र, विपिन सिंह,राकेश सिंह,उमा सिंह भूपेंद्र पांडे, संजय पांडे, राजेंद्र पांडे, राजमंगल पांडे व अनूप सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।