Farmers Face Setback as Wheat Crop Soaked Again by Rain in Hasanpura फिर बारिश से हसनपुरा में गेहूं के फसल भींगे, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFarmers Face Setback as Wheat Crop Soaked Again by Rain in Hasanpura

फिर बारिश से हसनपुरा में गेहूं के फसल भींगे

हसनपुरा में सोमवार को बारिश ने किसानों की गेहूं की पकी फसल को भिगो दिया, जिससे वे फिर से चिंतित हो गए हैं। पहले गुरुवार को हुई बारिश ने भी फसल को नुकसान पहुँचाया था। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, पक जाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 15 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
फिर बारिश से हसनपुरा में गेहूं के फसल भींगे

हसनपुरा। सोमवार की शाम पांच बजे फिर बारिश से किसानों के खेतों में लगी गेहूं की पकी फसल भींग गए। जिससे किसानों में फिर से काफी उदासी देखी गई। फिलहाल किसान अपने खेतों में गेहूं की पकी फसल को काट कर रखे ही थे कि तभी गुरुवार को अचानक बारिश से गेहूं के बोझे भींग गए थे। किसान फिर से अपने खेतों में ही गेहूं के बोझों को सुखा ही रहे थे कि तभी फिर सोमवार की बारिश से किसानों के सामने फिर विकट स्थिति पैदा हो गई है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है। कृषि के जानकारों की माने तो गेहूं पक जाने के बाद अगर बारिश होती है तो गेहूं के दाने काले पड़ने लगते है। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।