पीड़िता छह दिन से भर्ती, नहीं हो रहा मेडिकल
Kausambi News - महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव में एक किशोरी को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। किशोरी को सरसवां पीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण उसका मेडिकल रिपोर्ट नहीं बन...

महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव की एक किशोरी को पड़ोसियों ने ही पीटकर घायल कर दिया था। किशोरी को सरसवां पीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। छह दिन से किशोरी भर्ती है, लेकिन पुलिस की लापरवाही से मेडिकल नहीं हो पा रहा है। नाराज परिजनों ने एसपी से शिकायत की है। गरौली निवासी निरंजन कुमार ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि नौ अप्रैल को उसकी बेटी शालिनी दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान पड़ोसी संगम, उसकी पत्नी, बहन सरस्वती व संगम की मौसी ने गाली-गलौज करते हुए शालिनी को बेरहमी से पीट दिया। इससे शालिनी को गंभीर चोटें आई। पुलिस को सूचना देकर किशोरी को सरसवां पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसको मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। आरोप है कि छह दिन से किशोरी भर्ती है, लेकिन उसका मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनवाया जा रहा है। बताया कि पुलिस की लापरवाही से मेडिकल नहीं बन रहा है। इससे आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।