पॉपुलर अमेरिकी शो में अपनी खिल्ली उड़ती देख ट्रंप आगबबूला, कहा- सारी हदें पार, कीमत चुकानी होगी
- डोनाल्ड ट्रंप पॉपुलर अमेरिकी शो 60 मिनट्स को लेकर भड़के हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस शो में उनका नाम लेकर मजाक उड़ाया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार भारी कीमत चुकानी होगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों रेसिप्रोकल टैरिफ और चीन पर लगातार ऐक्शन को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके इस कदम पर अमेरिका में भी आलोचना हो रही है। इस बीच अमेरिका के पॉपुलर शो 60 मिनट्स में उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई गई। इस घटना ने ट्रंप को भड़का दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शो हर हफ्ते उनका नाम “अपमानजनक और बदनाम करने वाले तरीके” से लेता है। उन्होंने कहा कि इस बार का प्रसारण तो सभी हदें पार कर गया। उन्होंने इसकी कीमत चुकानी की बात कही है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “लगभग हर सप्ताह ‘60 Minutes’ मेरे नाम को नीचा दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन इस वीकेंड का ‘ब्रॉडकास्ट’ अब तक का सबसे बुरा था।” उन्होंने अमेरिका के Federal Communications Commission के चेयरमैन ब्रेंडन कार से CBS चैनल पर “अवैध और गैरकानूनी व्यवहार” के लिए अधिकतम जुर्माना और सजा देने की मांग की। CBS नेटवर्क ने इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है।
किस बात पर इतना भड़के ट्रंप
रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में “60 Minutes” के सीनियर संवाददाता स्कॉट पैली यूक्रेन पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। यह इंटरव्यू एक रूसी हमले की जगह पर किया गया था, जहां हाल ही में 9 बच्चों की मौत हुई थी। जेलेंस्की ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से “100% नफरत” है और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को आमंत्रित किया कि वे यूक्रेन आकर अपनी आंखों से देखें कि यहां क्या हुआ है।
इसी एपिसोड में एक अन्य रिपोर्टर जॉन वर्थहाइम ने ग्रीनलैंड से रिपोर्टिंग की और बताया कि ट्रंप के ग्रीनलैंड को अमेरिका के अधीन लाने की इच्छा पर वहां के लोग क्या सोचते हैं। ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, “60 Minutes अब न्यूज़ शो नहीं रहा, बल्कि यह एक राजनीतिक हथियार बन चुका है, जो खुद को ‘न्यूज़’ के रूप में पेश कर रहा है। उसे अपनी हरकतों की जिम्मेदारी लेनी होगी।”
20 अरब डॉलर का मुकदमा
डोनाल्ड ट्रंप ने “60 Minutes” के खिलाफ 20 अरब डॉलर का मुकदमा कर रखा है। यह मुकदमा उस इंटरव्यू को लेकर है, जिसमें डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को दिखाया गया था। ट्रंप का आरोप है कि उस इंटरव्यू को इस तरह से एडिट किया गया जिससे कमला हैरिस को बेहतर दिखाया जाए। हालांकि “60 Minutes” ने इस आरोप से इनकार किया है। खबरों के मुताबिक ट्रंप के वकीलों और CBS के पेरेंट कंपनी के बीच समझौते की बातचीत भी चल रही है। इस मामले को लेकर FCC भी CBS न्यूज़ के खिलाफ एक अलग जांच कर रही है। इस जांच में अन्य बड़े मीडिया नेटवर्क जैसे ABC News, NBC, PBS, NPR और Walt Disney Co. भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।