salman khan is setting fitness goal at the age of 59, ranveer singh varun dhawan react सलमान खान ने अपनी नई तस्वीरों से ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, रणवीर सिंह, वरुण धवन ने किया रिएक्ट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan is setting fitness goal at the age of 59, ranveer singh varun dhawan react

सलमान खान ने अपनी नई तस्वीरों से ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, रणवीर सिंह, वरुण धवन ने किया रिएक्ट

  • सलमान खान को उनकी फिटनेस के लिए ट्रोल करने वालों को एक्टर ने अपनी नई तस्वीरों से तगड़ा जवाब दिया है। एक्टर ने अपने जिम वर्कआउट की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखने के बाद रणवीर सिंग और वरुण धवन भी उनके फैन हो गए हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने अपनी नई तस्वीरों से ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, रणवीर सिंह, वरुण धवन ने किया रिएक्ट

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस और उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें फिल्में नहीं बनाने तक की सलाह दे डाली है। ऐसे में दबंग खान ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब मिला है। एक्टर ने अपनी वर्कआउट करते हुए की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनकी जबरदस्त बॉडी देखने के बाद फैंस उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। सिकंदर को मिले खराब रिव्यू को दबंग खान ने गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले खुद की फिटनेस पर फिर से काम किया है।

सलमान खान ने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आपका शुक्रिया’। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद वरुण धवन और राघव जुयाल ने कमेंट बॉक्स में फायर की इमोजी से रिएक्शन दिया है, अब्दु रोजिक ने भी भाईजान की मसल्स की तारीफ की है। रणवीर सिंह ने लिखा 'हार्ड हार्ड'। रणवीर इलाहाबादिया ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

सलमान खान इस समय अपने फार्म हाउस पर हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हाल में उन्होंने अपने फार्म हाउस से पेड़ पर चढ़ने वाला वीडियो भी शेयर किया था। सलमान अब अधिकतर समय खुद को फिट रखने में दे रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो से लग रहा है कि जब सलमान इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म से वापसी करेंगे तो उनका लुक और फिटनेस जबरदस्त होगी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर को मिले खराब रिव्यू के बाद एक्टर ने फिल्मों के सिलेक्शन पर काम करने की बात कही है। ये बातचीत एक्टर ने अपने फैंस के एक ग्रुप के साथ की है। उन्होंने यकीन दिलाया है कि भविष्य में वो अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर अपना अगला प्रोजेक्ट किक 2 को बनाने वाले हैं। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।