गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए 1 मई से शुरू होंगी उड़ान, कितना है किराया
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, जयपुर और पटना की उड़ान भी शुरू हो रही है। तीनों शहरों के लिए 1 मई से विमान उड़ान भरेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस को दोनों उड़ान की अनुमति मिली है। कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, जयपुर और पटना की उड़ान भी शुरू हो रही है। तीनों शहरों के लिए 1 मई से विमान उड़ान भरेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस को दोनों उड़ान की अनुमति मिली है। कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है।
फरवरी तक हिंडन एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए घरेलू विमान सेवा मिल रही थी। व्यावसायिक उड़ान पर लगे स्टे के हटते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मार्च माह में सात शहरों के लिए एयरपोर्ट से व्यावसायिक विमान सेवा की शुरुआत की थी। पांच शहरों के लिए घरेलू उड़ान पहले से चल रही थी। अब वाराणसी, जयपुर और पटना के लिए भी इसी कंपनी की ओर से उड़ान सेवा शुरू की जा रही है।
वाराणसी हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाला प्रदेश का पहला शहर होगा। वहीं, तीनों उड़ान शुरू होने के बाद हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 15 हो जाएगी। सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर काम चल रहा है।
1 मई को सुबह 11:05 बजे वाराणसी से उड़ान शुरू होगी और दोपहर 11:40 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगी। वापसी में दोपहर 1:35 बजे गाजियाबाद से विमान उड़ेगा और दोपहर 3:10 बजे वाराणसी में उतरेगा। वाराणसी की टिकट 3400 रुपये से शुरू हो रही है।
एक मई को ही पटना से सुबह विमान 11:50 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से दोपहर 2:25 उड़ान शुरू होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। पटना के लिए शुरुआती टिकट 4 हजार रुपये रखी गई है।
हिंडन एयरपोर्ट से एक मई की सुबह 7:30 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 8:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचगा। वापसी की यात्रा जयपुर से सुबह 9:25 बजे शुरू होगी और 10:35 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर विमान उतरेगा। जयपुर के लिए विमान टिकट की शुरुआती कीमत करीब 2100 रुपये है।
जम्मू की उड़ान ऑनलाइन नहीं दिख रही
नए शहरों के लिए उड़ान शुरू होने के साथ ही जम्मू की उड़ान रद्द होने की भी बात सामने आई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। सूत्रों की माने तो करीब एक सप्ताह से जम्मू की उड़ान लगातार रद्द चल रही है।