Vinesh Phogat and her cousin Babita Phogat cold war x post viral over award '2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों, जरा ध्यान से सुनो...'; विनेश फोगाट ने दिया करारा जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Vinesh Phogat and her cousin Babita Phogat cold war x post viral over award

'2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों, जरा ध्यान से सुनो...'; विनेश फोगाट ने दिया करारा जवाब

  • कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद भी सम्मान दिया है। इसमें 4 करोड़ कैश और हरियाणा शहरी विकास प्रा​धिकारण का एक महंगा प्लॉट भी शामिल है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSun, 13 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
'2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों, जरा ध्यान से सुनो...'; विनेश फोगाट ने दिया करारा जवाब

भारतीय कुश्ती की दुनिया में फोगाट परिवार का नाम हमेशा से रोशन है। महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों बबीता और गीता ने भारतीय कुश्ती में एक नई क्रांति लाई। विनेश फोगाट ने फोगाट परिवार का नाम और ऊंचा कर दिया। इस बीच, दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फोगाट सिस्टर्स और उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट में ​तनानती भी शुरू हो गई। इसके बाद विनेश ने कुश्ती छोड़कर राजनीति का दामन थाम लिया। अब बबीता और गीता अपनी चचेरी बहन विनेश पर अक्सर निशाना साधती रहती हैं।

ये भी पढ़ें:'बोलो जय श्री राम', कॉलेज में छात्रों से नारा लगवाने पर घिरे राज्यपाल आरएन रवि
ये भी पढ़ें:घर छोड़कर भागे 400 से ज्यादा हिंदू, बीजेपी बोली- कट्टरपंथियों को शह दे रहीं ममता

हाल ही में पूर्व रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद भी सम्मान दिया है। इसमें 4 करोड़ कैश और हरियाणा शहरी विकास प्रा​धिकारण का एक महंगा प्लॉट भी शामिल है। इसके बाद बीजेपी के कुछ नेता और एक्स पर लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं। चचेरी बहन बबीता फोगाट ने भी उन पर निशाना साधा है। इसे लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं मोदी सरकार में अब खिलाड़ियों को मिल रही हैं, अगर मुझे वही सुविधाएं मिलती तो मुझे खेल छोड़ना नहीं पड़ता। यह अपरोक्ष रूप से विनेश पर निशाना था। विनेश ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए उनको ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है।

विनेश फोगाट ने साधा जोरदार निशाना

विनेश फोगाट ने लिखा कि 2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों जरा ध्यान से सुनो। तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने वसूलों का सौदा नहीं किया। जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है और उसी पर गर्व है। जहां तक मांगने की बात है तो मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है कि हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है। जरूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है। जब कोई अपना तकलीफ में हो तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है। हालांकि, इस पोस्ट में ​विनेश ने बबीता पर सीधे निशाना नहीं साधा लेकिन एक तरह से यह उन्हीं को दिया गया जवाब समझा जा रहा है।

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी खोलेंगी विनेश

विनेश फोगाट ने एक दिन पहले ऐलान किया कि वह हरियाणा सरकार से मिले 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी खोलेंगी। यह इनाम उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया है, जहां वह महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में फाइनल तक पहुंचीं। लेकिन, महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दी गई थीं। साथ ही, विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपये देने पर सरकार का भी आभार जताया है। एक्स एकाउंट पर विनेश फोगाट ने कहा था कि एक खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान देना ही असली जीत है। जनता ने मुझे जो प्यार, भरोसा और ताकत दी अब वक्त है उसका कर्ज चुकाने का। उन्होंने आगे कहा कि अब मेरी जिम्मेदारी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों सपनों की भी है, जो खेल के जरिए सुरक्षित और सकारात्मक भविष्य की ओर बढ़ना चाहते हैं। मेरा सपना हमेशा से था कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रेरणादायक माहौल मिल सके। अब वह समय आ गया है।