मौसम का बदला मिजाज, बारिश के बाद गर्मी से राहत
Maharajganj News - महराजगंज में मौसम ने अचानक बदलाव किया, जिससे रविवार को तेज हवाओं और बारिश ने राहत दी। जहां गेहूं की कटाई में किसानों को चिंता है, वहीं सब्जी और गन्ने की खेती करने वालों को फायदा हुआ। बारिश ने गर्मी से...

महराजगंज, निज संवाददाता। मौसम ने अपना तेवर बदल दिया है। रविवार को पश्चिमी विक्षोभ व पूर्वी हवाओं के असर से रविवार को तेज हवाओं के बीच झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम के करवट लेते ही एक तरफ गेहूं की कटाई नहीं करा पाने वाले किसान चिंतित हैं। वहीं दूसरी तरफ सब्जी, गन्ने की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिली है। कई जगहों पर ओले भी पड़े।
जिले में लगातार मौसम का पारा 38 डिग्री तक पहुंचने के बाद गर्मी से लोग काफी परेशान थे। धूप की तपिश बर्दाश्त से बाहर होने लगी थी। रविवार को तापमान में उतार चढ़ाव के कारण सुबह करीब 10 करीब बजे अचानक 30 किमी प्रति किमी की रफ्तार से हवाओं के चलने के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बारिश होने से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चहल पहल काफी बढ़ गई। बारिश के दौरान सदर क्षेत्र में कई जगह ओले भी पड़े। मौसम बदलने पर किसान खेती किसानी के कार्यों में जुट गए हैं।
निचलौल क्षेत्र के ढेसो निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि बारिश होने से कुछ किसानों की गेहूं की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। पर इस बारिश ने किसानों का काम को भी कुछ आसान कर दिया है। सब्जी, गन्ना आदि खेती को तो सबसे अधिक फायदा पहुंचा है। लेदी निवासी बंश बहादुर ने बताया कि तेज धूप, तपन व लू चलने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा था। मौसम नहीं बदलने पर आमजन बड़ी सांसत में थे। पर बिगड़े मौसम ने अधिकांश लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया है। इस बारिश ने गर्मी से लोगों को निजात दिला दिया है।
आठ ब्लाकों में चार एमएम हुई बारिश:
आठ ब्लाकों में चार एमएम बारिश होने का रिकार्ड दर्ज किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े हुए कर्मचारियों ने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है।
गन्ने, सब्जी की खेती को पहुंचा फायदा:
अप्रैल महीने की बारिश से खासकर गन्ना, सब्जी की खेती को काफी लाभ पहुंचा है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो इस बारिश से खेतों में बहुत अधिक पानी नहीं चलाना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।