Construction of 41 Roads in Farrukhabad Delayed Due to Tender Process Issues टेंडर प्रक्रिया में उलझा शहर की 41 सड़कों का निर्माण, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsConstruction of 41 Roads in Farrukhabad Delayed Due to Tender Process Issues

टेंडर प्रक्रिया में उलझा शहर की 41 सड़कों का निर्माण

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में डूडा द्वारा 41 सड़कों के निर्माण का काम टेंडर प्रक्रिया के कारण लटका हुआ है। पहले मैन्युअल टेंडर प्रक्रिया स्थगित हो गई थी और अब चार महीने बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका है। बजट शासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 11 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
टेंडर प्रक्रिया में उलझा शहर की 41 सड़कों का निर्माण

फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहरी इलाके में डूडा की ओर से 41 सड़कों का निर्माण कराया जाना है। लेकिन टेंडर प्रक्रिया न होने से इन सड़कों का निर्माण लटका हुआ है। पहले टेंडर प्रक्रिया मैन्युअल रखी गई थी लेकिन ठेकेदारों के बीच आपसी विवाद के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। जिसके चार माह बाद भी अभी दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। शहरी इलाकों में दो करोड़ छह लाख की लागत से 41 सड़कों का निर्माण कराया जाना है। नवंबर माह में टेंडर प्रक्रिया कराई गई थी। लेकिन ठेकेदारों के आपसी विवाद के चलते टेंडर प्रक्रिया नहीं हो सकी थी। तब से अभी तक टेंडर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। हालांकि डूडा की ओर से कहा जा रहा है कि जल्द टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। जो शहरी इलाकों में सड़कों का निर्माण कराया जाना है उसके लिए पहले ही बजट शासन की ओर से भेजा जा चुका है लेकिन बजट होने के बाद भी सड़कों का निर्माण अटका पड़ा है इसमें अफसर भी बहुत अधिक ध्यान नहीं दे रहे है। अगर टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई जाए तो सड़कों का निर्माण शुरू हो, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में जिम्मेदार रुचि नहीं दिखा रहे है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार से एक बार टेंडर प्रक्रिया में विवाद की स्थिति बनी और हंगामा हुआ इसको देखते हुए ई टेंडर टेंडर प्रक्रिया कराए जाने के कयास लगाए जा रहे है। सदर नगर पालिका, नवाबगंज नगर पंचायत, शमसाबाद नगर पंचायत और ख़िमसेपुर नगर पंचायत में 41 सड़के बनाई जानी है। डूडा के जिम्मेदारों की ओर से अभी तक कुछ भी बताया नहीं जा रहा है। लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि अब टेंडर प्रक्रिया मैन्युअल के बजाए ई-टेंडर कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। सदर नगर पालिका में 12 सड़के, नवाबगंज नगर पंचायत में 13 सड़के, शमसाबाद नगर पंचायत में 10 सड़कें और ख़िमसेपुर में सात सड़कें बनाई जानी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।