इटावा में जमीन की रंजिश में लेखपाल पर जानलेवा हमला
Etawah-auraiya News - जमीन की रंजिश में लेखपाल पर गांव के ही चार लोगों ने जानलेवा हमला जमीन की रंजिश में लेखपाल पर गांव के ही चार लोगों ने जानलेवा हमला

जमीन की रंजिश में लेखपाल पर गांव के ही चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में लेखपाल सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाकर जांच पड़ताल में जुट गई है। गांव पीपरीपुर के रहने वाले लेखपाल संजय भरथना तहसील में तैनात है। संजय ने बताया शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उनका छोटा भाई सुनील किसी काम से बाहर जा रहा था। तभी गांव के ही चार लोग आकर गाली-गलौज करने लगे, सुनील ने विरोध किया तो लाठी-डंडों से उसको बुरी तरह से पीटने लगे। आवाज सुनकर संजय और उनका भांजा आकाश पुत्र अजय बचाने पहुंचे, तो तीनों के ऊपर आरोपियों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संजय ने बताया कि गांव में उसकी चार बीघा जमीन है। उसमें से दो बीघा जमीन पर उक्त लोग कब्जा किए हैं। बाकी की दो बीघा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।