इटावा में महाविद्यालयों में सेमिनार कराने दिया जोर
Etawah-auraiya News - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने एआई और क्वांटम तकनीक पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, कन्नौज के इत्र पर आधारित पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, जिसकी फीस 1 लाख 4000 रुपए होगी।...

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की महाविद्यालय विकास समिति के निदेशक डॉ राजेश द्विवेदी ने कहा है कि विश्व विद्यालय एआई पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही क्वांटम तकनीक भी लाने की तैयारी है। यहां पंचायत राज महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में आए डा. राजेश द्विवेदी ने बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय कन्नौज के इत्र को लेकर भी पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके लिए एमओयू भी हो गया है। इसके माध्यम से इत्र से संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। फिलहाल इसकी फीस 1 लाख 4000 रुपए रखी गई है। आने वाले समय में जब इस कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार मिल जाएगा तब इसका और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं, वर्तमान सत्र में 303 रोजगार मेला लगाए गए और प्रत्येक रोजगार मेले से औसतन 200 छात्र-छात्राओं को रोजगार मिला है। उन्होने बताया कि विश्व विद्यालय से संबंधित 617 महाविद्यालय हैं और इन सभी के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालयों को दो सेमिनार कराए जाने के लिए रकम की व्यवस्था की जाती है। इस शैक्षिक सत्र में इटावा केके डिग्री कॉलेज में दो, पंचायती राज महाविद्यालय में एक तथा जनता डिग्री कॉलेज बकेवर में एक सेमिनार कराया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त विहीन महाविद्यालय नेट नहीं कर पा रहे हैं इसके लिए उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है विश्वविद्यालय इसमें इन महाविद्यालय की सहायता करने की तैयारी कर रहा है। नेक के लिए जो फीस दी जाती है वह विश्वविद्यालय की ओर से दे दी जाएगी। इस संबंध में बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवस्थापना को लेकर करीब डेढ करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इसके चलते हर जिले में एक मॉडल लैब बनाई जाएगी इस लैब पर 5 लाख रुपए का खर्चा आएगा और छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. रमन सिंह तथा पंचायती राज महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम पाल सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।