भोलेपुर में रोज जाम झाम से जूझ रहे लोग
Farrukhabad-kannauj News - तरफ वाहनों के निकलने के लिए कम जगह होने के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलना भी मुश्किल है। फतेहगढ़

फर्रुखाबाद, संवाददाता। दोपहर हो या शाम भोलेपुर ओवरब्रिज के पास जाम के झाम से लोगों को रोज जूझना पड़ रहा है। ओवरब्रिज के दोनों तरफ वाहनों के निकलने के लिए कम जगह होने के कारण जाम से निजात मिलना मुश्किल है। फतेहगढ़ भोलेपुर का ओवरब्रिज आए दिन क्रासिंग पर लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया था। क्रासिंग की समस्या तो खत्म हो गई लेकिन जाम की समस्या शुरू हो गई। ओवरब्रिज के नीचे सब्जी वालों ने जहां अपनी-अपनी दुकानें लगा रखी हैं तो वहीं फास्ट फूड वालों ने अपनी-अपनी ठेलियां व काउंटर लगा रखे हैं। अधिकांश ओवरब्रिज के नीचे का हिस्सा इसी तरह से घिरा हुआ है। इसके बाद अगर कुछ जगह बचती है तो लोग अपने-अपने चौपहिया और दुपहिया वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिससे पैदल निकलने के लिए भी जगह नहीं बचती है। वहीं ओवरब्रिज के दोनों ओर भी दुकाने बनीं हैं, जिस कारण से आवागमन के लिए जो रास्ता है वह छोटा है। जिस कारण से यहां चौपहिया वाहनों के निकलने से अक्सर जाम की समस्या बन जाती है। जब चौपहिया और टेंपो आदि वाहन एक साथ निकलते है तो इन दोनों तरफ के मार्गों पर जाम लग जाता है। नतीजा यह होता है कि आधा आधा घंटे तक लोगों को जाम में जूझना पड़ता है। अक्सर ई-रिक्शा चालक गलत साइड में अपने ई-रिक्शा को ले जाते है, जिससे निकलना भी मुश्किल हो जाता है। आए दिन लगने वाली इस जाम की समस्या से निजात मिलना मुश्किल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।