अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन काटने का निर्देश
Balia News - बलिया में कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक में कर-करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राजस्व वसूली के लक्ष्य, प्रवर्तन कार्य, और बकायेदारों की वसूली में सुधार के...

बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में कर-करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संबंधित विभागों के राजस्व वसूली की लक्ष्य एवं पूर्ति, प्रवर्तन कार्य, मुख्य देयों की वसूली एवं विविध देयों की वसूली, जिले के 10 बड़े बकायेदारों की वसूली, विविध देयों की वसूली तथा अमीनों द्वारा की गई वसूली आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ विभागों की सीएम डैश बोर्ड में रैंकिंग ठीक न पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार लाने के निर्देश दिया। डीएम ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों की एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, जिला अर्थ व संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सीएमओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।