छह माह से राउटर खराब, 10 उप डाकघरों की सेवाएं बाधित
Fatehpur News - चौडगरा, संवाददाता। छह माह से राउटर खराब, 10 उप डाकघरों की सेवाएं बाधित छह माह से राउटर खराब, 10 उप डाकघरों की सेवाएं बाधित

चौडगरा। मौहार डाकघर में छह माह से राउटर खराब होने से सभी डिजिटल सेवाएं ठप हैं। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राउटर खराब होने से मौहार डाकघर से जुड़े कोरसम, पधारा, मदोकीपुर, शिवराजपुर, औंग, खदरा, शादीपुर, अभयपुर और मिराई सहित 10 उप डाकघरों की सेवाएं भी बाधित हैं। इंटरनेट की समस्या के कारण पासबुक प्रिंटिंग और स्लिप जमा-निकासी जैसे आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे हैं। शुक्रवार को भरोसे का पुरवा निवासी रामनरेश निषाद, जलाला से पूनम, अलीपुर से पंकज पटेल और मौहार गांव की प्रीति देवी व रन्नो देवी आदि लोगों को घंटों इंतजार करने के बाद वापस लौटना पड़ा। विभागीय कार्यों के साथ-साथ आम नागरिकों की दैनिक बैंकिंग और पोस्टल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि राउटर की समस्या का जल्द समाधान किया जाए। उप डाकपाल राकेश वर्मा के बताया की कई बार लिखित शिकायत विभाग को भेजी जा चुकी है। जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।