अंतजरनपदीय स्थानांतरण में नहीं मिल रहे पेयर, 20 तक बढ़ी तिथि
Bulandsehar News - अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले:अंतजरनपदीय स्थानांतरण में नहीं मिल रहे पेयर, 20 तक बढ़ी तिथि अंतजरनपदीय स्थानांतरण में नहीं मिल रहे पेयर, 20 तक बढ़ी तिथि

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले शुरू हो गए हैं। शासन से आवेदन की तारीख को फिर से दस दिन के लिए बढ़ा दिया है। 20 अप्रैल तक शिक्षक स्थानांतरण को आवेदन कर सकेंगे, इसमें केवल वह शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जिनका पेयर बन चुका है या फिर उन्हें अपना पेयर बनाना होगा। शासन ने तबादलों में पारस्परिक जोड़ दिया है तो शिक्षकों को अपना पेयर बनाने में काफी दिक्क्त हो रही है। स्कूलों में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले उनकी सहमति से होंगे इनमें पूर्वांचल के जिलों से बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद सहित आस-पास के जिलों में आने वाले शिक्षक ज्यादा हैं, मगर यहां से जाने वाले शिक्षकों की संख्या काफी कम है। शासन ने अब स्थानांतरण खोल दिए हैं और आवेदन प्रकि्रया चल रही है तो शिक्षकों को अपना पारस्परिक के लिए पेयर बनाना होगा और फिर शासन से इन शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची आएगी। बीएसए ने बताया शासन स्तर से शिक्षकों के यह तबादलें किए जाएंगे। शिक्षक 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-----
इस तरह होंगे पारस्परिक तबादले
शासन ने पहले अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए थे, तो इनमें आसानी से शिक्षकों को मेरिट के आधार पर गृह जनपद मिल गए थे। मगर अब अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले हो रहे हैं तो इनमें शिक्षकों को अपना पेयर बनान होगा। विभाग के अनुसार यदि कोई शिक्षक बुलंदशहर स्थानांतरण लेगा तो दूसरे जिले के शिक्षक को यहीं आना होगा। शासन स्तर से इन्हें दूसरे अन्य जिले नहीं दिए जाएंगे। पूर्वांचल जिले के शिक्षक सबसे ज्यादा गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर आना चाहते हैं जबिक यहां से पूर्वांचल के जिलों में जाने वाले शिक्षक काफी कम हैं। ऐसे में शिक्षक-जैसे-तैसे जुगाड़ करके अपना पेयर बनाने में लगे हुए हैं।
---
कोट---
शासन से अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले शुरू हो गए हैं। शिक्षक 20 तक आवेदन कर सकते हैं। पेयर बनने के बाद शासन स्तर से स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी। शिक्षक आवेदन के बाद अपनी फाइल विभाग में जमा करेंगे।
-डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।