Suspicious Death of Woman Living with Non-Community Youth in Fatehpur संदिग्ध हालात में महिला की मौत, दफनाने में हंगामा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsSuspicious Death of Woman Living with Non-Community Youth in Fatehpur

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, दफनाने में हंगामा

Fatehpur News - -गैर समुदाय के युवक के साथ चार साल से रह रही थी -गैर समुदाय के युवक के साथ चार साल से रह रही थी -गैर समुदाय के युवक के साथ चार साल से रह रही थी

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 12 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, दफनाने में हंगामा

फतेहपुर। शहर के राधानगर थाना के देवीगंज मोहल्ले में गैर समुदाय के युवक के साथ पिछले चार बरस से रह रही महिला की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह युवक शव लेकर सदर कोतवाली के अमरजई मोहल्ला पहुंचा और कब्र में दफनाने लगे। इस बीच पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया और युवक पर महिला को प्रताड़ित कर जबरन धर्मांतरण कराने का दबाव बनाने का आरोप लगा हत्या करने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले को शांत कराया। राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां गांव निवासी लालबहादुर की पत्नी गीता देवी शहर के अमरजई मोहल्ला निवासी एक समुदाय विशेष के युवक के साथ बीते चार बरस रह रही थी। गीता के जाने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन युवक के झांसे में आकर गीता ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया था और उसी युवक के साथ रहने लगी थी। युवक महिला के साथ देवीगंज मोहल्ले में एक किराये के मकान में रहता था।

गीता की बुधवार रात मौत हो गई। मकान मालिक को सुबह जानकारी हुई। युवक ने सामान्य मौत बता शव को कब्र में दफ्न करने की बात कही। सुबह शव लेकर कब्र में पहुंच गया। दफनाने की तैयारी शुरु कर दी। तब तक पड़ोसियों ने महिला के ससुरालीजनों को सूचना दे दी। रमवा गांव से लोग पहुंच गए। जेठ वंशबहादुर सिंह की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि महिला की मौत देवीगंज में हुई थी। राधानगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इनसेट....

कोराना काल के दौरान अस्पताल में हुई थी मुलाकात

गीता देवी के पति लाल बहादुर की 2021 में कोरोना काल के दौरान तबियत बिगड़ी थी। पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं गीता की मुलाकात युवक से हुई थी। उसका भी एक रिश्तेदार भर्ती था। यहीं से युवक ने महिला को झांसे में ले लिया और महिला पति और अपने दो बेटियां और बेटे को छोड़ कर युवक के साथ चली गई थी। लाल बहादुर ने ठीक होने के बाद बेटियों की शादी कर दी थी। पिछले साल लाल बहादुर की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।