खड़कबनी मिडिल स्कूल में पानी के लिए बच्चे परेशान
खड़कबनी मिडिल स्कूल में सबमर्सिबल की व्यवस्था होने के बावजूद पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है। गंदा पानी निकलने से बच्चे पढ़ाई छोड़कर घर जा रहे हैं और शिक्षक अपने साथ पानी लाते हैं। एचएम अनिल राम ने...
बाबूबरही,निज संवाददाता। खड़कबनी मिडिल स्कूल पूरब में सबमर्सिबल की व्यवस्था उपलब्ध होने के बाद भी पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जब सबमर्सिबल से साफ पानी के बजाय गंदा पानी निकलता है। बिजली नहीं रहने पर सबमर्सिबल काम नहीं करता है। उस स्थिति में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे प्यास बुझाने के लिए पढ़ाई छोड़ कर घर चले जाते हैं और बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक अपने घर से साथ में पानी लाते हैं। पानी की घोर किल्लत से उबरने के लिए स्कूल के एचएम अनिल राम लगातार विभाग को मौजूदा स्थिति से अवगत कराते रहे हैं। लेकिन सबमर्सिबल लगाने वाले एजेंसी स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय भवन जी झा, रामानंद पासवान आदि ग्रामीणों ने स्कूल की दुर्दशा के लिए स्कूल के एचएम और विभाग के वरीय अधिकारियों को कोसते दिखे। यहां के ग्रामीणों का यह कहना है कि स्कूल में केवल पेयजल की समस्या नहीं है। वित्तीय अनियमितता को रोकने में वरीय अधिकारी तक सक्षम नहीं है। जिले के वरीय अधिकारियों ने स्कूल के निरीक्षण में 15 सौ से अधिक नामांकित बच्चों से जुड़े साक्ष्य नहीं पाई।
एचएम का कहना है कि वह बच्चों के एडमिशन और अन्य फाइलों को सुरक्षा के लिए स्कूल के बजाय अपने घर पर रखते हैं। सांसद ने छात्र और शिक्षक को हो रही दिक्कत को लेकर वरीय अधिकारियों से जांच करने और समुचित कार्रवाई करने के लिए पत्राचार कर चुके हैं। फिलहाल तमाम त्रुटियों को दूर करने वास्ते किसी तरह की कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रभारी बीईओ संतोष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से आदेश मिलने पर समुचित कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।