गले में दर्द, बुखार और खांसी के बढ़े मरीज
Varanasi News - गाजीपुर में बदलते मौसम के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार, खांसी और गले में दर्द के मरीज बढ़ गए हैं। चिकित्सक मरीजों को दवा के साथ-साथ एहतियात बरतने की सलाह दे रहे...

गाजीपुर, संवाददाता। बदलते मौसम में लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे मरीजों को चिकित्सक दवा के साथ ही बचाव के लिए भी सुझाव दे रहे है। इसमें अधिकतर मरीजों में बुखार, खांसी और गले की परेशानी से पीड़ित रहे। सुबह अस्पताल खुलने के बाद ही परचा बनवाने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही। सीएमएस डा. राजेश सिंह ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीज बढ़ने से इलाज पाने में थोड़ इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि दवा सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करा दी गयी है। इस समय गले में दर्द और बुखार व खांसी आदि के मरीज ज्यादा बढ़े हैं। लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।