हरदोई में मुख्यमंत्री योगी बोले- गुंडों के लिए डंडा ही सही इलाज
Hardoi News - हरदोई जिले के माधौगंज क्षेत्र में विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत अगले दो साल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा पर चिंता जताई और कहा...
हरदोई, कार्यालय संवाददाता। हरदोई जिले में कस्बा माधौगंज क्षेत्र स्थित गांव रुइया गढ़ी में राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो साल में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। बोले- बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर वहां की सरकार चुप हैं। दंगाइयों को दंगा करने की छूट दे रही है। लोग मारे जा रहे हैं पर सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। गुंडों के लिए डंडा ही सही इलाज है। टीएमसी वाले धमकी दे रहे हैं। बेशर्मी के साथ अराजकता कर रहे हैं। यदि उन्हें बांग्लादेश इतना ही अच्छा लगता है तो भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हैं। भारत को छोड़कर बांग्लादेश चले जाएं। सीएम ने कहा कि वे न्यायालय के आभारी हैं जिसने मामले में दखल दिया। केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती के लिए कहा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब दो सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ भी किया।
जमीनों पर डकैती रोकने का काम करेगा वक्फ संशोधन कानून
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ संशोधन कानून लाकर वक्फ की जमीनों पर डकैती रोकने का काम किया है। अब जो जमीन अवैध कब्जेदारी से वापस मिलेगी उस पर अस्पताल बनेंगे। स्कूल कालेज खुलेंगे। गरीबों के लिए मकान बनेंगे। निवेश करने वाले आएंगे। अब जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी। लूट रुकेगी तो गुंडागर्दी करने वालों को परेशानी होगी। आज जिन गुर्गों को पाल रहे हैं वे भस्मासुर बनकर उन्हीं की बनाई संपत्ति पर डकैती डालेंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। गुमराह करने का काम कर रहे हैं। हमें इनसे सावधान रहना है। संविधान पर विश्वास करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।