Major accident in Bahraich UP five people died many injured in collision between double decker bus and tempo यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, डबल डेकर बस और टेंपो में टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Major accident in Bahraich UP five people died many injured in collision between double decker bus and tempo

यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, डबल डेकर बस और टेंपो में टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई घायल

यूपी के बहराइच में मंगलवार की दोपहर डबल डेकर बस-टेंपो में भीषण टक्कर में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सात लोग घायल हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। शादी के बाद होने वाले दावते वलीमा में शामिल होने सभी जा रहे थे।

Yogesh Yadav बहराइच, संवाददाताTue, 15 April 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, डबल डेकर बस और टेंपो में टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई घायल

यूपी के बहराइच में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बहराइच-गोंडा मार्ग पर डबल डेकर बस ने सवारियों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी। इससे टेंपो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। इनमें दो की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है। उन्हें लखनऊ रेफर करने की तैयारी हो रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही एसडीएम और सीओ भी पहुंचे हैं। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में लगने का निर्देश दिया है।

हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खुटेहना चौआ के कटेल चौराहे के पास हुआ। टेंपो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही डबल डेकर बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। बस ने इतनी तेज टक्कर मारी कि बस के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में 16 लोग सवार थे। कई लोग टेंपो में ही फंस गए और कई लोग दूर तक छिटक गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। टेंपो में फंसे और छिटके लोगों को उठा-उठाकर सड़क किनारे किया गया। जब तक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाता अमजद (50), मरियम (60), अलीम (12), फहद (4) और मुन्नी (40) की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में हिंदू युवती से शादी करने मंदिर पहुंचा मुस्लिम युवक, गोत्र पूछने पर फंसा

बताया जाता है कि कोल्हुवा में मोहम्मद याकूब के विवाह के बाद दावते वलीमा थी। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले रिश्तेदार उसी में शामिल होने टेंपो से जा रहे थे। पूरा टेंपो बुक किया गया था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है। कुछ घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।