दस्तक अभियान ने पकड़ी गति, घर-घर जा रहीं आशा कार्यकर्त्री
Mau News - मऊ के दोहरीघाट ब्लाक में दस्तक अभियान की शुरुआत हुई है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी, कुपोषण और मौसमी बीमारियों के मरीजों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही, वे...

मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांवो में दस्तक अभियान का आगाज हो गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। टीबी, कुपोषण, मौसमी बीमारियों के मरीजों की तलाश के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही है। घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों को अपने आसपास गंदे पानी को एकत्रित न होने देने की भी सलाह दी। साथ में विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में तरीके भी बता रहीं हैं। क्षेत्र के फरसरा खुर्द, सियरहि, लामी, कादीपुर, पनइल, भैसाखरग, धनौली, गोठा, शाहपुर, बुढावर समेत अन्य गांवो में आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के लक्षण एवं उनसे बचाव के बारे में बता रही हैं। साथ ही टीमें लोगों को हीट स्ट्रोक के बारे में भी जागरूक कर रहीं है। बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि 01 से 30 अप्रैल तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दस्तक अभियान 11 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्रत्येक घर पर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी तथा क्षय रोग के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उसका नाम, पता व मोबाईल नंबर सहित सम्पूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फार्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।