नकली करेंसी के साथ एक और आरोपी पकड़ा
पिथौरागढ़ में नकली करेंसी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी वसीम खान को पकड़ा है। उसके पास चार नकली पांच सौ के नोट मिले हैं। उसे नेपाल भागने के प्रयास में पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी के लिए एसपी रेखा यादव के...

पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में पकड़ी गई नकली करेंसी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास भी पांच सौ के चार नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलुवाकोट में नकली करेंसी के साथ पकड़े गए चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक और व्यक्ति वसीम खान निवासी सेवनपुर थाना सहावर जिला कासगंज, यूपी के शामिल होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद एसपी रेखा यादव के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस व एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। सर्विलांस की मदद से आरोपी के टनकपुर में होना सामने आया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। टीम में उपनिरीक्षक अम्बी राम, एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।