PM internship scheme 2025 registration ends today apply now at pminternship.mca.gov.in for Rs 5,000 monthly stipend PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़PM internship scheme 2025 registration ends today apply now at pminternship.mca.gov.in for Rs 5,000 monthly stipend

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई

  • Prime Minister Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 फेज 2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 15 अप्रैल 2025 है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई

PM Internship Scheme 2025 Registration: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 फेज 2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। अभ्यर्थी को हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी जिसे अब 15 अप्रैल 2025 तक आगे बढ़ा दिया गया है।

योग्यता-

1. 21-24 वर्ष की आयु वर्ग के ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे।

2. ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।

3. जिस अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख से अधिक होंगी वो योग्य नहीं होगा।

4. यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा योग्य नहीं होगा।

5. IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।

6. सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

7. किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।

स्टाईपेंड कितना मिलेगा-

अभ्यर्थी को हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:ईएसआईसी में स्पेशलिस्ट ग्रेड II पदों पर निकली बंपर भर्ती, अभी भरें आवेदन फॉर्म

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

5. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और सबमिट कीजिए।

6. इसके बाद भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।