संदिग्ध परिस्थितियों केराना की दुकान में लगी आग
Mirzapur News - चेतगंज के पुरजागीर बाजार में संजय किराना स्टोर में सोमवार रात आग लग गई। आग में 25 हजार नकद सहित लगभग 3 लाख रुपये का सामान जल गया। दुकान के मालिक संजय कुमार यादव ने चील्ह थाना में अज्ञात व्यक्ति के...

चेतगंज, हिंदुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर बाजार के दुर्गा चौराहा पर स्थित संजय किराना स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों सोमवार की देर शाम को लगी आग में दुकान में रखा 25 हजार नकदी समेत तीन लाख रुपये का सामान जल गया । क्षेत्र के चेकसारी गांव निवासी संजय कुमार यादव की पुरजागीर बाजार के दुर्गा चौराहा पर संजय किराना स्टोर का दुकान है। संजय कुमार यादव प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे अपनी दुकान को बंद कर, अपने घर चला गया। सोमवार रात्रि लगभग 11:30 बजे उनके किराना स्टोर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग गई l दुकान में लगी आग की खबर दुकानदार को दी l घटना की जानकारी पर दुकान मालिक सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर 112 पीआरबी पुलिस को सूचना देते हुए समरसेबल पंप के मदद से स्थानीय लोगों ने जबतक आग पर काबू पाया । तब तक दुकान में रखा 25 हजार रुपया नकद सहित लगभग 3 लाख रुपए का किराना का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में मंगलवार को संजय के बड़े भाई पिंटू ने चील्ह थाना में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर किराना स्टोर की दुकान में आग लगाने की तहरीर देकर। कार्रवाई करने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।