A Muslim youth reached a temple to marry a Hindu girl in Lucknow got trapped when asked about his lineage two Aadhar लखनऊ में हिंदू युवती से शादी करने मंदिर पहुंचा मुस्लिम युवक, गोत्र पूछने पर फंसा, जेब से दो आधार कार्ड मिले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A Muslim youth reached a temple to marry a Hindu girl in Lucknow got trapped when asked about his lineage two Aadhar

लखनऊ में हिंदू युवती से शादी करने मंदिर पहुंचा मुस्लिम युवक, गोत्र पूछने पर फंसा, जेब से दो आधार कार्ड मिले

लखनऊ के एक मंदिर में मानस बनकर शादी करने मंदिर पहुंचा रईस पंडित जी के गोत्र पूछने पर फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में हिंदू युवती से शादी करने मंदिर पहुंचा मुस्लिम युवक, गोत्र पूछने पर फंसा, जेब से दो आधार कार्ड मिले

लखनऊ में अहिमामऊ चौराहे के पास एक प्राचीन मंदिर में सोमवार दोपहर मानस बनकर मोहम्मद रईस एक हिंदू युवती से शादी करने पहुंच गया। मंदिर में पुजारी से बातचीत की। शादी कराने से पहले पुजारी ने दोनों से पूछताछ शुरू की। रईस की बोलचाल में उर्दू शब्दों का प्रयोग अधिक था। शक होने पर पुजारी ने गोत्र पूछा तो वह मुंह ताकने लगा। पुजारी ने घटना की जानकारी हिंदू संगठन और आरएसएस के लोगों को दी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पुलिस पहुंची और रईस को थाने ले गई। देर शाम तक चली पूछताछ के बाद युवती के परिवारीजन पहुंचे। पुलिस ने युवती के परिवारीजनों की तहरीर पर रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया।

पुजारी के मुताबिक दोपहर में युवक और युवती मंदिर पहुंचे। युवती की मांग में सिंदूर भरा था। युवक ने बताया कि वह बाराबंकी का रहने वाला मानस है। युवती से वह कोर्ट मैरिज कर चुका है। अब मंदिर में शादी करनी है। परिवारीजन सहमत नहीं थे, इसलिए वे शामिल नहीं हैं। बातचीत के दौरान उर्दू शब्दों का अधिक प्रयोग करने पर उन्हें शक हुआ। पुजारी ने कुछ बातें हिंदू रीति रिवाज और गोत्र के बारे में पूछीं। इस पर रईस फंस गया। पुजारी ने आरएसएस कार्यकर्ता वंदना मिश्रा और मंदिर समिति से जुड़े लोगों को घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:हर्षा रिछारिया की पदयात्रा शुरू होते चप्पल गायब, नंगे पैर वृंदावन से संभल रवाना

इस बीच सूचना पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रईस पर लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझाकर शांत कराया और आरोपित रईस को थाने ले गई। तलाशी में पुलिस को रईश के पास दो आधार कार्ड मिले। एक मानस और दूसरा रईस नाम से। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिवारीजनों को सूचना दी। वे पहुंचे और थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को लेकर बेड सहित बाहर भागे तीमारदार

पति की हो चुकी है मौत, पड़ोस में रहता है रईस

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवती के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। रईस उसके पड़ोस में रहता था। दोनों में पहले प्रेम प्रसंग था। युवती का एक बेटा है, जिसका नाम मानस है। उसी के नाम से रईस ने अपना आधार कार्ड भी बनवाया है।

दर्ज करा चुकी है दुष्कर्म का मुकदमा

इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती ने डेढ़ साल पहले रईस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। रईस ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब वह अपना नाम छिपाकर शादी करने आया था।

हाथ में कलावा, माथे पर तिलक, धर्म परिवर्तन से इनकार

हिंदू संगठनों ने रईस के हाथ में कलावा और माथे पर टीका लगा देख उससे हिंदू धर्म अपनाने के लिए कहा। कहा कि अगर हिंदू धर्म अपना लो तो शादी करा देंगे। रईस ने हिंदू धर्म अपनाने से मना कर दिया।