Education Session 2025-26 Begins Basic Schools Face Zero Enrollment Crisis 1701 परिषदीय विद्यालयों में नहीं एक भी नए छात्रों का पंजीकरण, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEducation Session 2025-26 Begins Basic Schools Face Zero Enrollment Crisis

1701 परिषदीय विद्यालयों में नहीं एक भी नए छात्रों का पंजीकरण

Prayagraj News - शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कई बेसिक स्कूलों में एक भी नया पंजीयन नहीं हुआ है। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताई और 1701 विद्यालयों के शिक्षकों को स्पष्टीकरण मांगा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
1701 परिषदीय विद्यालयों में नहीं एक भी नए छात्रों का पंजीकरण

शैक्षिक सत्र 2025-26 का आगाज हो चुका है। अब तक कई बेसिक स्कूलों में एक भी नया पंजीयन नहीं हुआ है। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। जिलेभर की समीक्षा के बाद 1701 विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल में नामांकन शून्य क्यों है, जबकि प्रदेश स्तर पर ‘स्कूल चलो अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से पहल करते हुए पर्सन टू पर्सन संवाद कर प्रधानाध्यापकों से बात कर रहे हैं। नामांकन न होने की वजह पूछ रहे हैं। इसमें पता चला है कि कुछ क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व कम है। कहीं निजी विद्यालयों की अधिकता है, तो कुछ जगहों पर पिछले शिक्षा सत्र की असंतोषजनक स्थिति के कारण नामांकन नहीं हो रहा है। इन सभी तथ्यों के बावजूद बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर नए नामांकन सुनिश्चित किए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।