Manda Wheat Purchase Update 11 Farmers Sell 490 Quintals Against 3000 Quintal Target तीन हजार लक्ष्य, 480 कुंतल हुई खरीद, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsManda Wheat Purchase Update 11 Farmers Sell 490 Quintals Against 3000 Quintal Target

तीन हजार लक्ष्य, 480 कुंतल हुई खरीद

Gangapar News - मांडा में अब तक 11 किसानों से 490 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है, जबकि लक्ष्य 3000 क्विंटल का है। 203 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। विपणन विभाग ने खरीद को तेजी से पूरा करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 15 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
तीन हजार लक्ष्य, 480 कुंतल हुई खरीद

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा में अभी तक 11 किसानों से 490 क्विंटल गेहूं की खरीद हो पाई है, जबकि लक्ष्य तीन हजार क्विंटल गेहूं खरीद का है। मांडा में कुल 203 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के लिए मोबाइल टीम भी गेहूं खरीद के लिए सक्रिय है। अभी ज्यादातर किसानों के गेहूं खेतों और खलिहानों में ही हैं।

मांडा में गेहूं खरीद के लिए विपणन विभाग का इकलौता गेहूं क्रय केन्द्र सुरवांदलापुर गांव में खोला गया है। अभी तक 11 किसानों से 490 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है, जबकि मांडा का लक्ष्य तीन हजार क्विंटल गेहूं खरीद का है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मांडा सुभाष सिंह ने जानकारी दी कि कुल 203 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लक्ष्य पूरा करने के लिए गांव-गांव जिकर मोबाइल टीम के साथ वे गेहूं की तौल कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हर हाल में लक्ष्य पूरा होगा। हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इस बार विभिन्न कारणों से गेहूं की उपज काफी कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।