बंगाली नव वर्ष पर चना शरबत का वितरण
गालूडीह में बागों भाषी समिति ने बंगाली नव वर्ष के अवसर पर चना, गुड़, और शरबत का वितरण किया। सदस्यों ने राहगीरों और विद्यार्थियों के बीच ये खाद्य पदार्थ बांटे। बंगाली समुदाय में इस दिन नए खाते खोले...
गालूडीह। बागों भाषी समिति गालूडीह शाखा की ओर से बंगाली नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार को नया वस्त्र धारण कर चना, गुड़, शरबत का वितरण किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा गालूडीह अंडर पास में राहगीर,स्कूली विद्यार्थी एवं आम लोगो के बीच चना, गुड़ एवं रंगीन मीठा शरबत का वितरण किया,गालूडीह शाखा के सदस्यों ने भाषा को बचाए रखने के लिए कई तरह की कार्यक्रम आयोजित करते है,जिसमें स्थानीय संस्कृति कार्यक्रम,बंगला नाटक समेत कई तरह का कार्यक्रम करते है। इस नव वर्ष में बंगाली समुदाय के दुकानदार अपना नया खाता बनाते हैं और दुकानों में पूजा पाठ करते हैं इसे पहला वैशाख के रुप में भी माना जाता है। बंगला नव वर्ष पर क्षेत्र के मंदिरों में पूजा करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा। आयोजन समिति में डॉ डी डी लोहारा, महेश्वर दत्ता,अशोक सरकार,सोमनाथ साधू,जयदेव दत्ता,अनूप चैटर्जी समेत अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।