पुराने मामले में कोर्ट में पेश हुए जामा मस्जिद के सदर जफर अली, संभल हिंसा भी हैं आरोपी
- संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार जामा मस्जिद के सदर जफर अली मंगलवार को एक पुराने मामले में कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट परिसर में इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

संभल हिंसा मामले में जेल बंद जामा मस्जिद के सदर जफर अली को मंगलवार को एक पुराने मामले को लेकर कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, सदर जफर अली पर जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर एएसआई के बिना अनुमति के रेलिंग लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मस्जिद कमेटी के द्वारा मस्जिद के मुख्य द्वार की सीढ़ियों पर रेलिंग लगाई गई थी। इस मामले में एएसआई ने वर्ष 2018 में मस्जिद कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में पुलिस ने मस्जिद कमेटी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी थी।
चार्जशीट में पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताते हुए मस्जिद कमेटी के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने की बात कही थी। हिंसा मामले में गिरफ्तारी के बाद पुराने मामले की फाइल भी खुल गई। कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इसी मामले में आज मंगलवार को सदर जफर संभल कोर्ट में पेश हुए है।
इस मामले की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है। जफर अली के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था। पेशी लाने के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए । जफर अली संभल हिंसा के मामले में भी आरोपी हैं और जेल में बंद हैं।
हिंसा मामले हुए थे गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद किस सर्वे के दौरान हिंसा बढ़ की थी । मस्जिद के सदर अली पर भीड़ इकट्ठा कर हिंसा भड़काने का आरोप लगा था। एसआईटी ने बीती 23 मार्च को कोतवाली में करीब 4 घंटे की पूछताछ करने के बाद जफर अली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वह जेल में ही बंद हैं।