Sambhal violence Advocates got angry over the arrest of Jama Masjid chief Zafar Ali took out a march संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी पर भड़के अधिवक्ता, मार्च निकाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal violence Advocates got angry over the arrest of Jama Masjid chief Zafar Ali took out a march

संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी पर भड़के अधिवक्ता, मार्च निकाला

संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी पर जिले के वकील आक्रोशित हो गए हैं। वकीलों ने सोमवार को मुंसफी से तहसील तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड में रही। जिला बार एसोसिएशन भी जफर के पक्ष में खड़ी हो गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी पर भड़के अधिवक्ता, मार्च निकाला

संभल जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को संभल में अधिवक्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मुंसफी से नारेबाजी करते हुए पुरानी तहसील तक मार्च निकाला और फिर मुंसफी पर आकर कलमबंद हड़ताल कर दी। अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। अधिवक्ताओं ने कोर्ट गेट को बंद कर दिया, जिससे की आमजन कोर्ट के अंदर न जा सके।

जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को एसआईटी ने रविवार को चार घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जफर अली की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित अधिवक्ता सोमवार सुबह को मुंसफी पर इकट्ठा हुए और गिरफ्तारी के विरोध में पुरानी तहसील तक प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। तहसील से लौटकर मुंसफी पहुंचे अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल कर दी और न्यायालय गेट के बाहर धरना देकर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा : सपा सांसद बर्क पर कसेगा शिकंजा, पुलिस कार्रवाई को बढ़ा रही कदम

अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र, सीओ अनुज चौधरी और असमोली सीओ कुलदीप कुमार कोतवाली पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद पुलिस बल और आरआरएफ के जवानों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए मुंसफी के बाहर से गुजरे, तो प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला बार एसोसिएशन का दावा - ‘जफर अली निर्दोष, प्रशासन कर रहा अन्याय’

संभल। कलमबंद हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं ने दावा किया कि जफर अली एडवोकेट को गलत तरीके से फंसाया गया है और उनकी तुरंत रिहाई की जानी चाहिए। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रहमान एडवोकेट ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जफर अली निर्दोष हैं, उन्हें बेवजह गिरफ्तार किया गया है, जबकि सीओ संभल अनुज चौधरी व उनका स्टाफ हिंसा में मारे गए पांच निर्दोष लोगों का हत्यारा है। असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। अधिवक्ताओं का यह प्रदर्शन प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।