सिरकोनी में फिर से हो रही मतगणना
Jaunpur News - जौनपुर में, अपर जिला न्यायाधीश द्वारा आदेश के अनुसार, विकास खण्ड सिरकोनी के बीडीसी वार्ड संख्या-54 कुद्दूपुर की पुन: मतगणना मंगलवार को 8 बजे से हो रही है। एसडीएम संत बीर सिंह प्रभारी अधिकारी और बीडीओ...

जौनपुर। अपर जिला न्यायाधीश प्रथम जौनपुर की ओर से पारित आदेश के क्रम में मंगलवार को विकास खण्ड सिरकोनी के बीडीसी वार्ड संख्या-54 कुद्दूपुर की पुन: मतगणना प्रात: 8 बजे से विकास खण्ड मुख्यालय सिरकोनी पर हो रही है। मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने के लिए एसडीएम सन्त बीर सिंह को प्रभारी अधिकारी मतगणना तथा बीडीओ जलालपुर जगदीश कुमार को सहायक प्रभारी अधिकारी मतगणना नामित किया गया है। वर्ष 2021 मे वार्ड संख्या 54 कुद्दूपुर से कुल 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। अंजीता को 156, निर्मला को 107, नीतू सिंह को 227 तथा सरिता को 228 मत प्राप्त हुआ था। इस प्रकार सरिता 1 मत से विजयी घोषित हुई थी। लेकिन आपत्ति के कारण न्यायालय के आदेश पर फिर से गणना हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।