girl dead body found in a studio in patna parents alleged murder of daughter पटना के स्टूडियो में लड़की की लाश, परिजन बोले- गलत करने में नाकाम रहे तो मार डाला; संचालक फरार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़girl dead body found in a studio in patna parents alleged murder of daughter

पटना के स्टूडियो में लड़की की लाश, परिजन बोले- गलत करने में नाकाम रहे तो मार डाला; संचालक फरार

  • परिजनों के मुताबिक, लड़की वहां 6-7 महीने से काम कर रही थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि संचालक और उसके साथी उसकी हत्या में शामिल हो सकते हैं। परिजनों ने कहा कि बच्ची के साथ गलत करने की कोशिश की गई और जब उसने इसका विरोध किया तो साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
पटना के स्टूडियो में लड़की की लाश, परिजन बोले- गलत करने में नाकाम रहे तो मार डाला; संचालक फरार

बिहार की राजधानी पटना में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि एक स्टूडियो में लड़की की लाश मिली है। फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बिट्टू फिल्म्स स्टूडियों में रविवार की देर शाम 20 साल की इस लड़की की लाश मिली है। मृतक लड़की के घरवालों ने संगीन इल्जाम स्टूडियो संचालक और उसके साथियों पर लगाए हैंं। मृतक लड़की के मौसा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो बिट्टू मिक्सिंग लैब में काम करती थी। उस दिन भी वो काम करने गई थी। शाम पांच बजे हमे पता चला कि लड़की फोन नहीं उठा रही है। इसके बाद हम लोग वहां पहुंचे।

उन्होंने आगे बताया कि हमलोगों को पता चला कि बच्ची के साथ अभद्र व्यवहार हुआ है और उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। इसके बाद हमने स्थानीय थाने में जाकर शिकायत की है। हमें कानून पर पूरा भरोसा है और मेरी बच्ची के साथ न्याय होना चाहिए। परिजनों के मुताबिक, लड़की वहां 6-7 महीने से काम कर रही थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि संचालक और उसके साथी उसकी हत्या में शामिल हो सकते हैं। परिजनों ने कहा कि बच्ची के साथ गलत करने की कोशिश की गई और जब उसने इसका विरोध किया तो साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में आप सीएम फेस होंगे? राहुल गांधी से मिल कर निकले तेजस्वी क्या बोले
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां कपल ने आंबेडकर को साक्षी मान लिए सात फेरे, विवाह की खूब चर्चा

परिजनों का आऱोप है कि गला दबा कर उसकी हत्या की गई है। एसडीपीओ (1), निखिल कुमार ने कहा कि फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित बिट्टू स्टूडियो में लड़की का शव मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगता है। एफएसएल की टीम ने भी जांच-पड़ताल की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी जांच प्रारंभिक अवस्था में है। इस लैब के संचालक फरार हैं और इसमें जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में सड़क हादसे में JDU नेता समेत दो की मौत, 3 घायल; मंदिर से लौट रहे थे
ये भी पढ़ें:दादा-परदादा की जमीन के लिए पिता का मर्डर, बिहार में बेटे ने करवाई सुपारी किलिंग
ये भी पढ़ें:कंडोम बांटने में भागलपुर अव्वल, नसबंदी में बिहार का यह जिला टॉप
ये भी पढ़ें:नवजात को दूध पिलाने के लिए दिया, मां ने जिंदा जमीन में गाड़ दिया;बिहार में कांड