couple marriage in front of baba saheb bhim rao ambedkar photo in bhagalpur bihar बिहार में कहां कपल ने भीम राव आंबेडकर को साक्षी मान लिए सात फेरे, विवाह की खूब हो रही चर्चा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़couple marriage in front of baba saheb bhim rao ambedkar photo in bhagalpur bihar

बिहार में कहां कपल ने भीम राव आंबेडकर को साक्षी मान लिए सात फेरे, विवाह की खूब हो रही चर्चा

  • कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनके बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि, घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। दरअसल सुनील कुमार जिस लड़की से प्रेम करता था वो रिश्ते में उसकी मामी की बहन थी। इसी वजह से घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 15 April 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कहां कपल ने भीम राव आंबेडकर को साक्षी मान लिए सात फेरे, विवाह की खूब हो रही चर्चा

बिहार में एक प्रेमी जोड़े के विवाह की काफी चर्चा हो रही है। इस कपल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर के सामने शादी रचाई। कपल ने भीम राव आंबेडकर को साक्षी मानकर शादी रचाई है। इस अनूठी शादी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की और लड़की दोनों ही बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की फोटो के सामने शादी रचा रहे हैं।

यह पूरा मामला भागलपुर जिले का है। नवगछिया के मदुरापुर गांव की रहने वाली मुस्कान कुमारी ने सुपौल के रहने वाले सुनील कुमार के साथ शादी रचाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनके बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि, घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। दरअसल सुनील कुमार जिस लड़की से प्रेम करता था वो रिश्ते में उसकी मामी की बहन थी। इसी वजह से घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में सड़क हादसे में JDU नेता समेत दो की मौत, 3 घायल; मंदिर से लौट रहे थे
ये भी पढ़ें:दादा-परदादा की जमीन के लिए पिता का मर्डर, बिहार में बेटे ने करवाई सुपारी किलिंग
ये भी पढ़ें:कंडोम बांटने में भागलपुर अव्वल, नसबंदी में बिहार का यह जिला टॉप

हालांकि, सुनील और मुस्कान ने एक साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया था। बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल को सुनील सहरसा से भागलपुर पहुंचा था। इसके बाद वो मुस्कान को अपने साथ लेकर कहीं चला गया। इसके बाद बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती के दिन दोनों ने नवगछिया के ही एक मंदिर में बाबा साहब को साक्षी मानकर शादी रचा ली।

सुनील और मुस्कान ने भवानीपुर मार्केट स्थित मां काली मंदिर में शादी रचाई है। इस शादी की काफी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद इस कपल ने अब पूरी जिंदगी साथ रहने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो जगह पत्थरबाजी, ट्रेन का शीशा टूटा
ये भी पढ़ें:बिहार में बंपर भर्ती, 2000 से ज्यादा शिक्षा सेवकों की होगी नियुक्ति; आदेश जारी
ये भी पढ़ें:79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया