बाबा बर्फानी के दर्शन को युवाओं में उत्साह बढ़ा
Prayagraj News - प्रयागराज में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले युवाओं ने यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य परीक्षण करवा चुके 379 लोगों में से 30 फीसदी युवा हैं। यात्रा पर जाने वाले लोग ऑनलाइन पंजीकरण...
प्रयागराज। बाबा बर्फानी का दर्शन करने जाने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है। तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों में प्रयागराज के युवा अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यात्रा पर जाने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य परीक्षण कराने वालों में 25 साल तक के युवाओं की संख्या बढ़ी है। रविवार तक 379 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। दावा किया जा रहा है कि अभी तक स्वास्थ्य परीक्षण कराने वालों में 30 फीसदी युवा हैं। स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले अब ऑनलाइन पंजीकरण के लिए परेशान हैं। 18वीं बार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वे जिस जत्थे में जाएंगे, उसमें 32 सदस्यों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इनमें मुंडेरा, कीडगंज, बैरहना, फूलपुर के युवा हैं। सभी युवा पहली बार बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले अब अमरनाथ श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण के लिए परेशान हैं। पोर्टल सोमवार को खुला, लेकिन किसी का पंजीकरण नहीं हो सका। यात्रा बालटाल और पहलगांव के रास्ते जाती है। पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान लोगों को बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने के लिए बालटाल और पहलगांव में एक विकल्प देना होगा। यात्रा पर पहली बार जा रहे 25 साल के निशांत और 22 साल के मोहित ने बताया कि पोर्टल मंगलवार को भी नहीं चलेगा तो पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से पंजीकरण कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।