राजा बेतिया की संपत्ति का भौतिक सत्यापन कल से
Prayagraj News - प्रयागराज में बुधवार से राजा बेतिया की संपत्ति का भौतिक सत्यापन शुरू होगा। बिहार राजस्व परिषद के अधिकारी संजीव कुमार यहां आएंगे और संपत्तियों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट उत्तर...

प्रयागराज। जिले में राजा बेतिया की संपत्ति का भौतिक सत्यापन बुधवार से शुरू होगा। बिहार राजस्व परिषद की ओर से नामित राजस्व अधिकारी संजीव कुमार बुधवार को प्रयागराज आएंगे। इसके बाद यहां प्रत्येक संपत्ति का भौतिक सत्यापन कर इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिस पर प्रयागराज प्रशासन की ओर से रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। राजा बेतिया की जमीन की तलाश में बिहार राजस्व परिषद के अधिकारी पिछले दिनों प्रयागराज आए थे। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के साथ बैठक के बाद यहां जमीन का सर्वे होना था। बिहार राजस्व परिषद को प्रयागराज में तीन भूखंड की सूचना थी। बाद में जिले में कुछेक जगह और संपत्ति होने की सूचना मिली थी। इस बार इसी संपत्ति का भौतिक सत्यापन होना है। अफसरों का कहना है कि अगले 10 से 15 दिन में सर्वे रिपोर्ट पूरी करनी है। जिसके बाद इसे जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।