Examiner Payment Delay 8 Months After Police Recruitment Exam in Prayagraj परीक्षार्थी भर्ती को तैयार, परीक्षकों को मानदेय का इंतजार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsExaminer Payment Delay 8 Months After Police Recruitment Exam in Prayagraj

परीक्षार्थी भर्ती को तैयार, परीक्षकों को मानदेय का इंतजार

Prayagraj News - प्रयागराज में सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने तैनाती की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन परीक्षकों को पिछले आठ महीनों से मानदेय नहीं मिला है। डीआईओएस और पुलिस विभाग के बीच बजट जारी करने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षार्थी भर्ती को तैयार, परीक्षकों को मानदेय का इंतजार

प्रयागराज। सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब तैनाती की तैयारी में हैं, लेकिन बतौर परीक्षक ड्यूटी करने वाले परीक्षक अब तक मानदेय का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा हुए अब आठ महीना हो रहा है, लेकिन अब तक परीक्षक मानदेय के लिए भटक रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा पिछले साल अगस्त महीने में हुई थी। परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पांच दिन 10 पालियों में परीक्षा कराई। इस दौरान जिले में 1500 शिक्षकों को बतौर परीक्षक तैनाती दी गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षकों की तैनाती डीआईओएस ने की थी। प्रति पाली 300 रुपये मानदेय देने की बात थी, परीक्षा के बाद अब तक किसी को मानदेय नहीं मिला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अफरोज अहमद ने बताया कि इसके लिए उन्होंने डीआईओएस को पत्र लिखा तो उन्होंने पुलिस विभाग से पैसा जारी होने की बात कही। वहीं पुलिस विभाग प्रशासन से बजट जारी होने की बात कह रहा है। मामले पर उन्होंने डीएम और मंडलायुक्त को पत्र लिखने के साथ ही आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इस पर कोई जवाब आज तक नहीं आया। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह का कहना है फाइल देखकर बताया जा सकता है कि वर्तमान स्थिति क्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।