Goats Survive 200 Years Without Fresh Water on Isolated Brazilian Island चलते-चलते : बिना ताजा पानी के वर्षों से जिंदा हैं बकरी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGoats Survive 200 Years Without Fresh Water on Isolated Brazilian Island

चलते-चलते : बिना ताजा पानी के वर्षों से जिंदा हैं बकरी

ब्राजील के सांता बारबरा द्वीप पर बकरियों का एक झुंड पिछले 200 सालों से बिना ताजा पानी के जीवित है। यह द्वीप समुद्र के बीच में स्थित है और वैज्ञानिकों के लिए यह एक रहस्य है कि बकरियां बिना मीठे पानी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते : बिना ताजा पानी के वर्षों से जिंदा हैं बकरी

या 200 साल से ताजे पानी के बिना जी रही बकरियां

ब्रासीलिया, एजेंसी। ब्राजील के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित एक छोटे से सांता बारबरा द्वीप पर बकरियों का एक झुंड पिछले 200 सालों से बिना ताजा पानी के जिंदा है। यह द्वीप समुद्र के बीच में है और तट से करीब 70 किलोमीटर दूर है। वैज्ञानिकों के लिए यह एक बड़ा रहस्य है कि बिना किसी मीठे पानी के स्रोत के, बकरियां इतनी लंबी अवधि तक कैसे बची रहीं और अच्छी तरह पनपती रहीं।

इतिहासकारों का मानना है कि कॉलोनाइजेशन (उपनिवेश बसाने) के दौरान बकरियों को वहां लाया गया था। पुराने जमाने में जब यूरोपीय लोग नए द्वीपों पर बसने की कोशिश करते थे, तो साथ में बकरी, सुअर और मुर्गियां भी ले जाते थे, ताकि खाने का इंतजाम रहे। जब बसने की कोशिशें असफल हो जाती तो जानवरों को वहीं छोड़ दिया जाता था। इतिहास में इस बात का ज़िक्र मिलता है कि बकरियां 250 साल से इस द्वीप पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।